पृथ्वी पर जन्म दिया माँ ने,
जीवन में अपनत्व दिया माँ ने,
निःस्वार्थ प्यार को परिभाषित किया माँ ने,
परोपकार करने का व्यवहार सिखाया माँ ने,
गुरु बन सहज ज्ञान दीक्षा दी माँ ने,
शुरू विज्ञान की सरल शिक्षा दी माँ ने,
प्रथम प्रयास कर प्रार्थ बनाया माँ ने,
निरंतर अभ्यास कर समर्थ बनाया माँ ने,
स्वयं पर विश्वास कर विजयी बनाया माँ ने,
मुश्किलों को आसान बनाया आप ने,
दोस्तों – रिश्तों को फ़र्ज़ बताया आप ने,
माँ हम आप की अ-माँ-नत है,
आज इस शीर्ष पर पहुँचाया ने।
आप का ऋण कभी उतर सकता नहीं,
यह रिश्ता जन्म का मिट सकता नहीं,
यह विश्व मातृ-दिवस मनाता आज है,
हम बच्चों को सदा आप पर नाज़ है।